शशि थरूर के खिलाफ समन, 14 अगस्त के पहले कोर्ट में पेश होने का निर्देश
कोलकाता : भाजपा व हिंदू धर्म के बारे में टिप्पणी करनेवाले कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के खिलाफ महानगर के बैंकशाल कोर्ट में दायर एक मामले में अदालत ने उन्हें समन जारी किया है. इसमें 14 अगस्त के पहले उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. महानगर के एक वकील सुमित चौधरी ने […]
कोलकाता : भाजपा व हिंदू धर्म के बारे में टिप्पणी करनेवाले कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के खिलाफ महानगर के बैंकशाल कोर्ट में दायर एक मामले में अदालत ने उन्हें समन जारी किया है. इसमें 14 अगस्त के पहले उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. महानगर के एक वकील सुमित चौधरी ने यह मामला दायर किया है.
उनका आरोप है कि देश की धार्मिक भावनाओं पर शशि थरूर ने आघात किया है. उनके बयान से संविधान का अपमान हुआ है. इससे सांप्रदायिक एकता को खतरा पहुंचा है. लिहाजा राष्ट्र के अपमान की धारा के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. उल्लेखनीय है कि मीडिया को दिये गये अपने बयान में शशि थरूर ने कहा था कि यदि भाजपा हिंदू राष्ट्र की नीति में भरोसा नहीं करती है, तो वह सार्वजनिक और आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार करे.
भाजपा सबको बताये कि वह हिंदू राष्ट्र में यकीन नहीं रखती व धर्म निरपेक्षता व लोकतंत्र की पुजारी है. इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर जगदगुरु शंकराचार्य के बयान को सामने लाया. इसमें भाजपा और आरएसएस के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की गयी है.