समुद्र का पानी रिहाइशी इलाकों में घुसा

हल्दिया : निम्नदबाव की वजह से रह रहकर हो रही बारिश की वजह से मंदारमणि और ताजपुर में समुद्र का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस आया. मंदारमणि में समुद्र का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस जाने से बाढ़-सा नजारा देखा जा सकता है. मंदारमणि तटीय थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र के तट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 12:55 AM
हल्दिया : निम्नदबाव की वजह से रह रहकर हो रही बारिश की वजह से मंदारमणि और ताजपुर में समुद्र का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस आया. मंदारमणि में समुद्र का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस जाने से बाढ़-सा नजारा देखा जा सकता है. मंदारमणि तटीय थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र के तट से काफी दूर तक होटल, दुकान, घर आदि समुद्र के पानी से घिर गये हैं.
मंदारमणि के तटीय इलाके की सड़क का अधिकांश हिस्सा पहले ही पानी में डूब गया है. तटीय इलाकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता जारी की गयी है. समुद्र में पर्यटकों के नहाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. समुद्र में जाने से मछुआरों को भी निषेध किया गया है. साथ ही ताजपुर में समुद्र के तटीय इलाके में भी समुद्र की ऊंची लहरने दिख रही हैं. इलाके के लोगों में आतंक है. जिला आपदा राहत टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version