हथियार संग आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
कोलकाता : लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने स्थानीय थाने की मदद से गुप्त जानकारी के आधार पर मटियाबुर्ज इलाके से हथियार समेत दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम शेख राजेश उर्फ गोरा (23) और मोहम्मद रफीक उर्फ फिरोज उर्फ खालू है. इनके पास से […]
कोलकाता : लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने स्थानीय थाने की मदद से गुप्त जानकारी के आधार पर मटियाबुर्ज इलाके से हथियार समेत दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम शेख राजेश उर्फ गोरा (23) और मोहम्मद रफीक उर्फ फिरोज उर्फ खालू है. इनके पास से एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स, एक मैगजीन व एक कारतूस मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि मटियाबुर्ज इलाके में हथियार की डीलिंग होने वाली है. इस जानकारी के बाद एआरएस की टीम ने मटियाबुर्ज थाने की पुलिस के साथ मिलकर इलाके में गुप्त निगरानी रखनी शुरू की.
इसी बीच शिमपुकुर लेन व संतोषपुर रोड क्रॉसिंग के पास संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गयी. दोनों के पास से एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स, एक मैगजीन व कारतूस जब्त किये गये. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों इन हथियारों की डीलिंग करने इलाके में आये थे. लेकिन जबतक वे डीलिंग करते, इसके पहले वे पुलिस की पकड़ में आ गये. दोनों कहां से आर्म्स लाये थे और किन्हें सौंपने वाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है.