profilePicture

कॉलेजों में दाखिला 20 अगस्त तक

कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी एफिलियेटेड कॉलेजों में सीटें खाली नहीं रहनी चाहिए. इसे ध्यान में रख कर अब दाखिले की अंतिम तिथि 10 जुलाई से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गयी है. कई कॉलेजों में अभी भी सीटें रिक्त पड़ी हैं. उन सीटों को भरने के लिए दाखिले की तिथि बढ़ाई गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 12:49 AM
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी एफिलियेटेड कॉलेजों में सीटें खाली नहीं रहनी चाहिए. इसे ध्यान में रख कर अब दाखिले की अंतिम तिथि 10 जुलाई से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गयी है. कई कॉलेजों में अभी भी सीटें रिक्त पड़ी हैं. उन सीटों को भरने के लिए दाखिले की तिथि बढ़ाई गयी है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी.
शिक्षा मंत्री आशुतोष कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आये हुए थे. इस कॉलेज के बारे में मंत्री ने कहा कि वह और सुब्रत बक्शी भी इसी कॉलेज के छात्र हैं. इस कॉलेज से कई यादें जुड़ी हुई हैं. इसका इतिहास काफी अलग है. पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को कॉलेज में भर्ती करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
चाहे पास हो या डिग्री कोर्स, सीटें खाली रहने पर कॉलेजों को दाखिला का समय बढ़ाना होगा. कई आरक्षित सीटों पर भी अभी दाखिला नहीं हुआ है. अब दाखिला प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. सभी कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ही एडमिशन होगा.
एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में कुल कितनी सीटें खाली पड़ी हैं, इसका आंकड़ा तो उनके पास नहीं है. लेकिन छात्रों के लिए अभी भी अच्छे कॉलेजों में सीटें पड़ी हुई हैं, इसलिए तिथि बढ़ा दी गयी है. दाखिले के लिए छात्र केवल कुछ संस्थानों के ही चक्कर न काटें, बल्कि अन्य कॉलेजों में भी आवेदन कर सकते हैं.
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी एक ऑटोनोमस संस्थान है, एडमिशन टेस्ट फिर से शुरू करने का संस्थान का अपना फैसला है. सरकार उनके कामकाज में दखल नहीं दे सकती है. गाैरतलब है कि हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र आर्ट्स के छह विषयों में एडमिशन टेस्ट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गये थे.
बाद में प्रशासन को छात्रों की जिद के आगे झुकना पड़ा व टेस्ट कराने की घोषणा करनी पड़ी. जुलाई के अंतिम सप्ताह में टेस्ट होंगे. मंत्री ने कहा कि राज्य में 32 विश्वविद्यालय हैं, इनसे एफिलियेटेड कॉलेजों को अपना स्तर बनाये रखने के लिए भी सोचना होगा.

Next Article

Exit mobile version