17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा में हादसा. भाजपा ने दुर्घटना के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया, गैरइरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम मेदनीपुर में सोमवार को हुई सभा में शामियाना गिरने के मामले में पुलिस ने शामियाना लगाने वाले और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें गैरइरादतन हत्या के प्र्यास का मामला भी शामिल है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम मेदनीपुर में सोमवार को हुई सभा में शामियाना गिरने के मामले में पुलिस ने शामियाना लगाने वाले और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें गैरइरादतन हत्या के प्र्यास का मामला भी शामिल है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस पूरे मामले के लिए पुलिस और राज्य प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. उनके मुताबिक, प्रशासन सक्रिय होता तो इस तरह की घटना नहीं होती. गौरतलब है कि शामियाना गिरने से 90 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये थे.
पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और जिले के नेताओं के साथ शामियाना लगाने व मंच बनाने का ठेका जिस संस्था को दिया गया था उसके खिलाफ दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ठेकेदार संस्था के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं और ठेकेदार को आरोपी बनाने के सवाल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री का पूर्व घोषित कार्यक्रम हो रहा है, ऐसे में प्रशासन को चौकस होकर पूरे मामले की देख-रेख करनी चाहिए थी.
लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर कहां थे. पुलिस ने पूरे कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक एक बार भी किसी भी तरह की बैठक नहीं की. उल्टे उनके बर्ताव से स्थिति बिगड़ी. प्रधानमंत्री की सूझ- बुझ से हालात बदतर होने से बचा. घायलों को देखने प्रधानमंत्री तुरंत अस्पताल पहुंच जाते हैं और जिला पुलिस अधीक्षक का कहीं पता नहीं चलता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें