कोलकाता : सुरेंद्रनाथ कॉलेज फॉर ओमेन में भर्ती होने के बाद भी 11 छात्राओं का दाखिला रद्द करने का आरोप सामने आया है. घटना को लेकर गुस्साए छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सीधा राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से शिकायत करने पहुंचे. विकास भवन पहुंचने पर वहां शिक्षा मंत्री की अनुपस्थिति के कारण उनके पीए से सारी घटना की शिकायत की गयी.
इधर छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तालिका प्रकाशित की गयी थी, जिनमें उनका नाम तृतीय और चतुर्थ तालिका में था और इसके बाद ही उन लोगों ने दाखिला ली. यहां तक की उन्हें रोल नम्बर भी मिला और वे सभी पांच दिन कक्षाएं भी की. लेकिन, बाद में कॉलेज में उन्हें यह कहा गया कि उनका दाखिला रद्द हो गया है.
वे दूसरे कॉलेज में दाखिला करा ले अथवा जर्नलिज्म विषय को छोड़कर दूसरे विषय मे दाखिला करा ले अथवा बारूईपुर कॉलेज में दाखिला करा लें. लेकिन छात्राएं इस घटना के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंची थीं. मंत्री के पीए से मिलने के बाद डीआई को सारी घटना की जानकारी दी. हालांकि छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. उन्हें दूसरे दिन भी बुलाया गया है.