खुदरा नहीं देने पर ऑटो चालक ने की छेड़खानी
कोलकाता: खुदरा नहीं देने पर एक ऑटो चालक ने महिला के साथ छेड़खानी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुश्रेद जफर (31) नामक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. वह प्रिंस अनवर शाह रोड-यादवपुर थाना रूट में ऑटो चलाता है. महिला का आरोप है कि खुदरा नहीं होने के कारण चालक ने उससे काफी […]
कोलकाता: खुदरा नहीं देने पर एक ऑटो चालक ने महिला के साथ छेड़खानी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुश्रेद जफर (31) नामक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
वह प्रिंस अनवर शाह रोड-यादवपुर थाना रूट में ऑटो चलाता है. महिला का आरोप है कि खुदरा नहीं होने के कारण चालक ने उससे काफी अपशब्द कहे.
प्रेमिका से छेड़खानी, प्रेमी गिरफ्तार
प्रेमिका से छेड़खानी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. जोड़ाबागान थाने में प्रेमिका ने शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित सोनकर (22) है. वह पाथुरिया घाटा इलाके का रहने वाला है.