मालदा : मालदा शहर के मकदमपुर बांध रोड इलाके में एक व्यवसायी के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और कई भरी सोने के गहने चोरी हो गये. मंगलवार रात दस बजे चोरी की खबर मिलने के बाद इंगलिस बाजार थाना पुलिस व्यवसायी के घर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में व्यवसायी दंपति शुभंकर दास एवं सुष्मिता दास ने बताया कि रात करीब आठ बजे वे लोग बाजार करने निकले थे. रात करीब 10 बजे जब घर आये तो सब सामान तहस-नहस मिला.
घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने के गहने गायब थे. घर के नीचे के हिस्से में एक वृद्ध महिला मौजूद थीं. लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस का अनुमान है कि चोर छत के रास्ते से सीढ़ी का दरबाजा तोड़कर घुसे.