खड़गपुर : राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद 20 जुलाई को पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. वहआइआइटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रपति की यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने विशेष कदम उठाया है. कलाइकुंडा एयरबेस से लेकर खड़गपुर शहर के बीच सड़क के तमाम स्पीड ब्रेकरों को तोड़ाजा रहा है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 20 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने वाले हैं. वह एयरफोर्स के विमान से कलाइकुंडा एयरबेस पर उतरेंगे. वहां से सीधे सड़क मार्ग से खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान जायेंगे. उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने व उसमें किसी तरह की खलल न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अधिकतर स्पीड ब्रेकरों को तोड़ दिया गया है.