शहीद दिवस : 25 सीसीटीवी से होगी नजरदारी
मंच को लेकर विशेष सतर्कता, तृणमूल के वरिष्ठ नेता ले रहे जायजा कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा को लेकर पार्टी और प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पुलिस और प्रशासन के […]
मंच को लेकर विशेष सतर्कता, तृणमूल के वरिष्ठ नेता ले रहे जायजा
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा को लेकर पार्टी और प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. नेताओं और अधिकारियों का मंच स्थल के पास लगातार दौरा जारी है. आखिर हो भी क्यों नहीं, अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिस तरह से दुर्घटना हुई है, उससे सब सतर्क हैं. क्योंकि शहीद दिवस की सभा का मतलब है लाखों लोगों का जमावड़ा.
मंच का जायजा लेने के लिए गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी मौके पर पहुंचे थे. वहां पर सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे. पार्थ चटर्जी ने मौके पर पत्रकारों से कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा से जिम्मेवार पार्टी की भूमिका निभाते आ रही है. इस बार भी हम सभी पहलू को ध्यान में रखकर सभा की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए उनलोगों के लिए अलग से व्यवस्था लेने की कोई जरूरत नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पिछले छह दिनों से मंच के निर्माण का काम चल रहा है. इस बार भी 21 जुलाई का मंच लोहे और लकड़ी से बनाया जा रहा है. करीब 450 लोहे के बीम पर प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. इस बार भी मुख्य मंच को पांच भागों में बंटा होगा. मंच पर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाषण देंगी, वह जमीन से 12 फीट ऊंचा होगा. भाषण मंच पर जाने के लिए जहां सीढ़ी होगी, वहीं पास के तीन मंच होंगे, जिनकी उंचाई 10,11 और 12 फीट होगी.
मंच पर हर साल की तरह पहले राज्य के कलाकार, बुद्धजीवी और पार्टी की पहली कतार के नेता और मंत्री बैठेंगे. इसके बाद सांसद व अन्य मंत्री बैठेंगे. उसके बाद पार्टी के शाखा संगठन के नेता नजर आयेंगे. शहीदों के परिजनों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी. मंच स्थल का मुआयना करने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी आ रहे हैं.
मंच को इस कदर मजबूत बनाया जा रहा है कि वहां एक साथ चार हजार लोग भी मंच पर चढ़ जायें, तो भी मंच पर कोई असर नहीं पड़े. 22 से 25 क्लोज सर्किट टीवी लगाये जा रहे हैं.
वहां सादी वर्दी की पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. दमकल और एंबुलेंस की व्यवस्था हर बार की तरह मौजूद रहेगी. फिलहाल मंच के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है. गुरुवार को दोला सेन भी मंच का जायजा लिया. मुख्यमंत्री भी यहां का जायजा ले चुकी हैं. शुक्रवार को वह फिर यहां आयेंगी. अभिषेक बनर्जी भी आनेवाले हैं.