Loading election data...

आज से देशव्यापी बेमियादी ट्रांसपोर्ट हड़ताल, बढ़ सकती हैं जरूरी चीजों की कीमतें, बंगाल रहेगा प्रभावित

कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों व परिवहन क्षेत्र की दूसरी समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने 20 जुलाई शुक्रवार को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन देशव्यापी ट्रांसपोर्ट (ट्रक) हड़ताल का एलान किया है. इस हड़ताल के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में ट्रक ऑपरेटरों ने बुकिंग बुधवार को ही बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 9:02 AM
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों व परिवहन क्षेत्र की दूसरी समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने 20 जुलाई शुक्रवार को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन देशव्यापी ट्रांसपोर्ट (ट्रक) हड़ताल का एलान किया है. इस हड़ताल के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में ट्रक ऑपरेटरों ने बुकिंग बुधवार को ही बंद कर दी थी. एआइएमटीसी के अध्यक्ष एसके मित्तल ने कहा है कि देश में करीब 15 करोड़ लोग रोड ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े हुए हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का खामियाजा ट्रांसपोर्टरों को भुगतना पड़ रहा है. अन्य कई मामलों में भी ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लोगों की उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में ट्रांसपोटर्स का व्यापार करना काफी कठिन होता जा रहा है. यही वजह है कि एआइएमटीसी ने बेमियादी ट्रक हड़ताल का आह्वान किया. जनता को हड़ताल से परेशानी न हो इसलिए जरूरत का सामान लेकर जाने वाले वाहन हड़ताल से दूर रहेंगे.
93 लाख ट्रक ऑपरेटर्स होंगे शामिल : एआइएमटीसी से करीब 93 लाख ट्रक ऑपरेटर्स जुड़े हुए हैं. साथ ही 50 लाख बस और टूरिस्ट बस ऑपरटेर्स भी संगठन से जुड़े हैं. 93 लाख ट्रक ऑपरेटर्स के हड़ताल में शामिल होने का व्यापक असर पड़ने की आशंका है. प्रस्तावित हड़ताल को देशभर के सभी छोटे-बड़े ट्रांसपोटर्स के साथ ही प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी से नैतिक समर्थन दे रहे हैं.
रोजाना दो हजार करोड़ के नुकसान की आशंका : तपन भादुड़ी ने कहा है कि हड़ताल से देश में प्रतिदिन करीब दो हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है. पश्चिम बंगाल की बात की जाये तो बेमियादी ट्रक हड़ताल से रोजाना करीब दो सौ करोड़ का नुकसान हो सकता है.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किया है हड़ताल का एलान
ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ऑफ बंगाल के उपाध्यक्ष तपन भादुड़ी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल एक कंज्यूमिंग स्टेट है यानी कई खाद्यानों व अन्य जरूरी सामानों के लिये इसे दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है.
ट्रक हड़ताल के मद्देनजर गत चार-पांच दिन से देश के कई हिस्सों में ट्रक ऑपरेटर्स के एक बड़े हिस्से ने बुकिंग बंद कर दी है. ऐसे में हड़ताल के एक-दो रोज में ही बंगाल में इसका काफी प्रभाव पड़ेगा. मछली, दाल व अन्य खाद्यानों के दाम में इजाफा होने के आसार है. तपन भादुड़ी ने बताया कि राज्य में हड़ताल की मांगों में ओवरलोडिंग बंद किये जाने की मांग को भी जोड़ा गया है. राज्य में करीब डेढ़ लाख ट्रक ऑपरेटर्स ने हड़ताल को समर्थन दिया है.
प्रमुख मांगें :
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती हो
ट्रांसपोर्टर के लिए टोल बेरियर हटाया जाये
थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में जीएसटी में छूट दी जाये
ट्रांसपोर्ट व्यापार पैट टीडीएस खत्म किया जाये
बसों ओर पर्यटन वाहनों को नेशनल परमिट दिया जाये

Next Article

Exit mobile version