IIT में लड़कियों की कम संख्या से राष्ट्रपति कोविंद चिंतित, बढ़ाने की जरूरत

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेशुक्रवार को कहा कि लड़कियां बोर्ड परीक्षाओं, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों में लड़कों को अक्सर पछाड़ देती हैं लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में उनकी संख्या दुखद रूप से कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर के 64वें दीक्षांत समारेाह को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 4:54 PM

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेशुक्रवार को कहा कि लड़कियां बोर्ड परीक्षाओं, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों में लड़कों को अक्सर पछाड़ देती हैं लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में उनकी संख्या दुखद रूप से कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने आईआईटी खड़गपुर के 64वें दीक्षांत समारेाह को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख 60 हजार थी, जिसमें से लड़कियां केवल 30 हजार थीं. उस वर्ष आईआईटी की स्नातक कक्षाओं में 10878 छात्र भर्ती हुए थे, जिसमें केवल 995 लड़कियां थीं.

कोविंद ने कहा, यह विषय मुझे लगातार परेशान करता है. यह नहीं चल सकता, हमें इन संख्याओं के बारे में कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा, जब कोई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में सोचता है तो लड़कियां अच्छा परिणाम लाती हैं.

वे अक्सर लड़कों को पछ़ाड़ देती हैं. मैं देशभर में जिन काॅलेजों और विश्वविद्यालयों में जाता हूं, मैं छात्रों के मुकाबले छात्राओं द्वारा ज्यादा पदक जीतने की प्रवृत्ति देखता हूं. लेकिन आईआईटी में छात्राओं की संख्या दुखद रूप से कम है.

राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश पाने वाले 11653 छात्रों में से 1925 लड़कियां हैं.

देश में उच्चतर शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में महिलाओं की भागीदारी आगामी दशक में उचित एवं स्वीकार्य स्तर तक बढ़नी चाहिए और यह राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए और आईआईटी समिति को इस दिशा में आगे कदम बढ़ाना चाहिए.

कोविंद ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा किये बिना और लड़कियों तथा युवतियों के लिए कामकाज के अवसर पैदा किये बिना समाज का विकास कभी पूरा नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी इस समारोह में सम्मानित अतिथि थे.

Next Article

Exit mobile version