कोलकाता : लैपटॉप लेकर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा
बर्दमान स्टेशन की है घटना 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस के एक यात्री का लैपटॉप लेकर भाग रहा था चोर कोलकाता : 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस से एक यात्री का लैपटॉप लेकर भाग रहे एक चोर को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अभिजीत हाजरा (22) है. वह बर्दमान जिले का रहनेवाला है. […]
बर्दमान स्टेशन की है घटना
13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस के एक यात्री का लैपटॉप लेकर भाग रहा था चोर
कोलकाता : 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस से एक यात्री का लैपटॉप लेकर भाग रहे एक चोर को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अभिजीत हाजरा (22) है.
वह बर्दमान जिले का रहनेवाला है. आरोपी के पास से आरपीएफ ने लैटॉप बरामद कर लिया है. पूरी कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर रजत रंजन के नेतृत्व में हुई जिसमें एसआइ रवींद्रनाथ पारिदा, सरीफुद्दीन मोल्ला, गौतम दे, मोल्ला शमीमुद्दीन, मनोज कुमार साहू और प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया जब 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस बर्दमान स्टेशन से रवाना हुई थी.
इसी दौरान आरोपी ट्रेन की धीमी गति का फायदा उठाकर एक व्यक्ति का लैपटॉप लेकर उतर गया. मेन लाइन यार्ड में पहले से तैनात आरपीएफ अधिकारियों ने शक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.