शहीद दिवस सभा में शामिल होने कोलकाता पहुंचे लाखों तृणमूल समर्थक
महानगर में ढाई लाख समर्थक पहुंचे ठहरने के साथ भोजन की व्यवस्था भी की गयी कोलकाता : शहीद दिवस सभा में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम तक लगभग ढाई लाख तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थक महानगर पहुंच चुके थे. इन कार्यकर्ताओं के महानगर में विभिन्न जगहों पर ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. जहां […]
महानगर में ढाई लाख समर्थक पहुंचे
ठहरने के साथ भोजन की व्यवस्था भी की गयी
कोलकाता : शहीद दिवस सभा में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम तक लगभग ढाई लाख तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थक महानगर पहुंच चुके थे. इन कार्यकर्ताओं के महानगर में विभिन्न जगहों पर ठहरने की व्यवस्था की गयी थी.
जहां उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था थी. भोजन बनाने के लिए भी भारी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. खुदीराम अनुशीलन केंद्र में हजारों की तादाद में तृणमूल समर्थक ठहरे हुए थे. वहां कार्यकर्ताओं के लिए की गयी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विधायक नयना बंद्योपाध्याय, वार्ड 45 के तृणमूल अध्यक्ष राजीव राय, पार्षद गोपाल चंद्र साहा पहुंचे.
हजारों तृणमूल समर्थक हावड़ा पहुंचे
शहीद दिवस की सभा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक शुक्रवार रात तक हावड़ा पहुंचे. उनके रहने के लिए हावड़ा स्टेशन के पास एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. साथ ही श्याम गार्डेन में भी उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है. दोनों जगहों पर रहने के साथ-साथ खाने का भी प्रबंध किया गया है.
कार्यकर्ताओं को चावल, अंडा आैर सब्जी खिलाया गया है. तमाम इंतजाम देखने के लिए खुद सांसद अभिषेक बनर्जी, मंत्री अरूप राय, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, बोरो चेयरपर्सन मंजीत रफेल, एमएमआइसी विभाष हाजरा सहित तमाम तृणमूल नेता वहां पहुंचे आैर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए वार्ड स्तर के तृणमूल कार्यकर्ताओं को वहां तैनात किया गया है.
दोनों जगहों पर लगभग 20 हजार कार्यकर्ताओं के लिए खाने की व्यवस्था की गयी है. हावड़ा के आस-पास जिलों से कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं. खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि सारी व्यवस्था की गयी है. वह खुद दोनों जगहों पर निगरानी रखे हुए हैं. 21 जुलाई की सभा को ऐतिहासिक बनाना है.
शहीद दिवस के समर्थन में निकाली रैली
राज्य में देशव्यापी बेमियादी ट्रक हड़ताल का आंशिक असर
देश में हड़ताल 90 फीसदी सफल होने का दावा
कोलकाता : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के आह्वान पर देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों व ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी अन्य कई समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन देशव्यापी ट्रांसपोर्ट (ट्रक) हड़ताल शुक्रवार से शुरू हो गयी है. पश्चिम बंगाल में हड़ताल का आंशिक असर रहा. इससे अंतरराज्यीय ट्रांसपोर्ट सेवा पर असर पड़ा है, लेकिन अंतर जिला ट्रक सेवा लगभग प्रभावित नहीं रहा.
राज्य में ट्रक हड़ताल 50 प्रतिशत सफल
एआइएमटीसी की ओर से दावा किया गया है कि पूरे देश में बेमियादी ट्रक हड़ताल 90 प्रतिशत सफल रहा है. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ऑफ बंगाल के उपाध्यक्ष तपन भादुड़ी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बेमियादी ट्रक हड़ताल 50 प्रतिशत सफल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में रजिस्टर्ड ट्रक ऑपरेटर्स की संख्या करीब 3,94,000 है. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से करीब डेढ़ लाख ट्रक ऑपरेटर्स जुड़े हैं. उनके संगठन के ट्रक ऑपरेटरों ने शुक्रवार को पूरी तरह से चक्का जाम रखा.
अंतर जिला ट्रक सेवाओं मेें बाधा नहीं
तपन भादुड़ी ने कहा कि हड़ताल का असर अंतरराज्यीय ट्रक सेवा पर पड़ा है. राज्य में अंतर जिला ट्रक सेवाओं में बाधा नहीं दी गयी है. पश्चिम बंगाल से अन्य राज्य में जाने वाले ज्यादातर ट्रक वहीं रुके हुए हैं. राज्य के ज्यादातर ट्रक बिहार, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में रुके हैं. हड़ताल के मद्देनजर ओडिशा में तो पार्किंग लॉट की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है.
मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल रहेगी जारी
हड़ताल के पहले दिन ही एआइएमटीसी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक वे बेमियादी हड़ताल जारी रखने को मजबूर रहेंगे. एआइएमटीसी की प्रमुख मांगों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करना, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में हर 3 महीने में इसका संशोधन किया जाना, देश में ट्रांसपोर्टर के लिए टोल बेरियर समाप्त करना, थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में जीएसटी में छूट दिया जाना, ट्रांसपोर्ट व्यापार पैट टीडीएस खत्म करना और बसों व पर्यटन वाहनों को नेशनल परमिट दिये जाने की व्यवस्था करना प्रमुख है.