Advertisement
हावड़ा : छह लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य : पूर्णेंदू बसु
हावड़ा : वर्तमान में लाखों लोग श्रम बाजार में प्रवेश कर रहे हैं. उन श्रमिकों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए युवाओं के कौशल विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. राज्य सरकार विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से कार्यबल की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है. यह […]
हावड़ा : वर्तमान में लाखों लोग श्रम बाजार में प्रवेश कर रहे हैं. उन श्रमिकों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए युवाओं के कौशल विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. राज्य सरकार विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से कार्यबल की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है. यह बातें तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के मंत्री पूर्णेंदू बसु ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) व अंबुजा सीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास परियोजना के उद्घाटन समारोह में कहीं.
कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट के संकराइल प्लांट में किया गया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रशिक्षण के द्वारा छह लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी. उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी से राज्य के साथ देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. इस परियोजना को राज्य के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कर्ष बांग्ला के सहयोग से लागू किया जायेगा.
इस नयी परियोजना के तहत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन अगले तीन साल में 1125 युवाओं को स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट्स के माध्यम से उद्योग से जुड़े कोर्सेज में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है.
इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट के महानिदेशक व सीइओ अजय कपूर, अंबुजा सीमेंट की संकराइल यूनिट के प्रमुख अरुण कुमार झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. श्री कपूर ने कहा कि डीडीयू-जीकेवाइ से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ग्रामीणों को समृद्ध करने के लिए युवाओं का कौशल विकास की प्राथमिकता रहती है. इस अवसर पर अरुण कुमार झा ने कहा कि अंबुजा सीमेंट भविष्य में भी पश्चिम बंगाल में कौशल विकास के क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा सहयोग करती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement