अभेद्य सुरक्षा के बीच कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का शहीद दिवस आज
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस शनिवार को हर साल की तरह शहर के धर्मतल्ला में शहीद दिवस मनायेगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को मौके पर जा कर सभा की तैयारियों का जायजा लिया. सुरक्षा के लिहाज से पूरे सभास्थल को […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस शनिवार को हर साल की तरह शहर के धर्मतल्ला में शहीद दिवस मनायेगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को मौके पर जा कर सभा की तैयारियों का जायजा लिया.
सुरक्षा के लिहाज से पूरे सभास्थल को अभेध किले में तब्दील कर दिया गया है. शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक विशेष सतर्कता बरती जायेगी.
गुरुवार से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई 1993 को युवा कांग्रेस के राइटर्स घेराव के कार्यक्रम के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गये कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती है. तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की प्रमुख थीं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई की सभा के लिए छह हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. विभिन्न जिलों से आने वाले तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के लिए 21 गेस्टहाउस बनाये गये हैं.
इसके अलावा मिलन मेला प्रांगण, उर्तीन, गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्रजैसी जगहों पर कुल 32 कैंप बनाये गये हैं. जहां पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक रुकेंगे वहां पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है.
इसके अलावा सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है. शहर की 18 जगहों पर 18 ट्रामा केयर एंबुलेंस होंगे. आठ जगहों पर बड़े स्क्रीन होंगे. आठ मोबाइल एड्रेस सिस्टम का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ड्रोन से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी. सभा में भीड़ की संभावना को देखते हुए 83 क्विक रेसपांस टीम मुस्तैद रहेगी.
सभास्थल को सुरक्षा के नजरिये से 10 भागों में बांटा गया है. सीइएससी भवन के ऊपर छत पर सब कंट्रोल पोस्ट रहेगा जो मूलत: सभा स्थल की निगरानी करेगा. चार रिजर्व फोर्स सभा स्थल के पास रखा जायेगा.
10 मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 40 पुलिस पिकेट तो रहेगी. शुक्रवार की रात में ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड व एंटी सबैटाज टीम ने निरीक्षण किया. चांदनी चौक , एस्प्लानेड, पार्क स्ट्रीट मैदान से सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. शहीद दिवस की सभा से ही ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को गाइडलाइन देंगी. इसलिए इस बार की सभा को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
खुद ममता बनर्जी ने मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया और तैयारियों को देखकर संतोष जताया. हालांकि मंच पर पहुंचते ही उन्होंने कहा: यह (मंच) टूटेगा तो नहीं. ममता जब सभास्थल पर पहुंचीं तो वहां सुब्रत बक्शी, अणुव्रत मंडल सरीखे नेता मौजूद थे.
गौरतलब है कि 16 जुलाई को मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामियाना का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे 90 से ज्यादा लोग घायल हो गये.