‘विश्व बांग्ला’ ब्रांड से कमाई पर फंसी ममता बनर्जी की सरकार, कोर्ट ने मांगा हलफनामा
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह ‘विश्व भारती’ ब्रांड से हुई कमाई को सार्वजनिक करने के संबंध में डालीगयी याचिकाओं पर एक हलफनामा दायर कर अपनी स्थिति बताये. याचिकाओं में पूछा गया है कि इस ब्रांड से हुई कमाई का इस्तेमाल कैसे किया गया है. इसे भी […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह ‘विश्व भारती’ ब्रांड से हुई कमाई को सार्वजनिक करने के संबंध में डालीगयी याचिकाओं पर एक हलफनामा दायर कर अपनी स्थिति बताये. याचिकाओं में पूछा गया है कि इस ब्रांड से हुई कमाई का इस्तेमाल कैसे किया गया है.
इसे भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी के लिए रिश्वत घोटाला : मुकुल रॉय के खिलाफ कोर्ट ने खारिज किये 12 मामले
‘विश्व बांग्ला’ ब्रांड से राज्य ने कैसे और कितनी कमाई की है, इस संबंध में डालीगयी दो याचिका पर चीफ जस्टिस जे भट्टाचार्य और जस्टिस ए बनर्जी की एक खंड पीठ ने सुनवाई की. पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह पांच सप्ताह के भीतर एक हलफनामा दायर कर इस पर स्थिति स्पष्ट करे.