7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर की कृपा बिना सेवा का मौका नहीं : बेचाराम मन्ना

कोलकाता : सामर्थ्यवान होने के बावजूद सभी दीन-दुखियों की सेवा नहीं कर पाते, क्योंकि उन पर भगवान की कृपा नहीं है. जिन पर भगवान की कृपा है, वे ही सेवा का लाभ उठाते हैं. श्रीमानव सेवा ट्रस्ट के हमीरागाछी स्थित परिसर में आयोजित श्रावण मेला शिविर के उदघाटन भाषण में विधायक बेचाराम मन्ना ने कहा […]

कोलकाता : सामर्थ्यवान होने के बावजूद सभी दीन-दुखियों की सेवा नहीं कर पाते, क्योंकि उन पर भगवान की कृपा नहीं है. जिन पर भगवान की कृपा है, वे ही सेवा का लाभ उठाते हैं. श्रीमानव सेवा ट्रस्ट के हमीरागाछी स्थित परिसर में आयोजित श्रावण मेला शिविर के उदघाटन भाषण में विधायक बेचाराम मन्ना ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं.
श्रावण माह भगवान शिव का माह माना जाता है. इस महीने में सेवा भावी लोग कांवड़ियों की सेवा कर लाभ उठाते हैं. एमएमआइसी रतन दे ने कहा कि जिस तरह से यहां कांवड़ियों की सेवा की जा रही है, उसके आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. जीएसटी सेटलमेंट आयुक्त पीयूष पटनायक, एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक केएल शर्मा, पश्‍चिम बंगाल क्राईम रेकॉर्ड ब्यूरो के डीजी डीपी तरानिया ने सेवा कार्यों की सराहना की.
इससे पहले शिविर के उदघाटन समारोह के अध्यक्ष रवि पोद्दार ने कहा कि मैं गत कई वर्षों से यहां आ रहा हूं. यहां का सेवा कार्य प्रशंसनीय है. ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाल ने कहा कि यहां के आनंद आश्रम में बुजुर्गों की सेवा के साथ साल भर सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है. नयी पीढ़ी मां-बाप को भूल रहे हैं, जो चिंता का विषय है. मां-बाप की सेवा भगवान की सेवा है. इससे नयी पीढ़ी को नया रास्ता देखने को मिलेगा.
ट्रस्टी कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि यहां कांबड़ियों की मन से सेवा की जाती है. प्रकाश भालोटिया, शिव प्रकाश मोरिजावाला, पवन भगत आदि ने विचार रखे. सचिव सज्जन सराफ ने कहा कि वृद्धों की सेवा के साथ साथ सालभर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है. आज लगभग 350 लोगों में चश्मा दिया गया तथा रूपा फाउंडेशन की ओर से गंजी प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि मृदुल फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण अग्रवाल ने किया. उत्तम गुप्ता, रावतमल पीथीसरिया, कैलाश केडिया, सीताराम अग्रवाल, ओमप्रकाश साह, विमल केडिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की सफलता में श्याम सुंदर सिंघानिया, रतनलाल अग्रवाल, रमेश कानोड़िया, विमल अग्रवाल, राजीव रस्तोगी, पुलकित रस्तोगी, उमाशंकर केडिया, पप्पू बाजोरिया, केदार अग्रवाल, राजेश पीथीसरिया, बीरेंद्र पांडेय, विजय रस्तोगी, अमित मालसरिया, एसडी तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें