बहुमंजिली इमारत की छत से कूदी महिला, मौत

हावड़ा : हावड़ा थाना अंतर्गत डॉ पीके बनर्जी रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत के नौवें तल्ले से कूदकर एक गृहिणी ने खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम शांता चौधरी (45) है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पांच साल पहले नंदू चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 3:18 AM
हावड़ा : हावड़ा थाना अंतर्गत डॉ पीके बनर्जी रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत के नौवें तल्ले से कूदकर एक गृहिणी ने खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम शांता चौधरी (45) है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पांच साल पहले नंदू चौधरी ने बैंक से 60 लाख रुपये लोन लिया था, परन्तु वह लोन चुका नहीं पा रहा था, जिससे वह तनाव में था.
दूसरी ओर उसका लोहे का व्यवसाय भी मंदा चल रहा था. इसी बात को लेकर उसके घर में हमेशा कलह होता था. पत्नी शांता चौधरी भी तनाव में रहती थी. रविवार सुबह 11.15 मिनट पर वह नौवे तल्ले पर गयी और छत से कूद गयी. जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पहले टाटा की रहनेवाली शांता का विवाह डॉ. पीके बनर्जी रोड के निवासी नंदू चौधरी से हुई थी.
पुलिस का कहना है कि व्यवसाय में नुकसान होने पर नंदू ने बैंक से लाखों रुपये लोन लिये थे, लेकिन वह लोन चुकता नहीं कर पा रहा था. रविवार को एक बार फिर दंपती के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.शांता ने बड़ी बेटी और बेटे को एक कमरे में बंद किया और छत पर चली गयी आैर वहां से छलांग लगा दी.

Next Article

Exit mobile version