16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में दौड़ रहे हैं 35 हजार टोटो

मालदा : बार-बार बिजली गुम होने तथा लोडशेडिंग के पीछे मुख्य कारण हजारों टोटो की बैटरी चार्जिंग तो नहीं है. अब बिजली विभाग के अधिकारी ऐसा सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. क्योंकि मालदा शहर में करीब 35000 टोटो दौड़ रहे हैं. इनके बैटरी चार्जिंग में काफी बिजली जाने की संभावना जताई जा रही है. […]

मालदा : बार-बार बिजली गुम होने तथा लोडशेडिंग के पीछे मुख्य कारण हजारों टोटो की बैटरी चार्जिंग तो नहीं है. अब बिजली विभाग के अधिकारी ऐसा सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. क्योंकि मालदा शहर में करीब 35000 टोटो दौड़ रहे हैं. इनके बैटरी चार्जिंग में काफी बिजली जाने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा काफी लोग ऐसे भी हैं जो मीटर में कोई न कोई गड़बड़ी कर बिजली की चोरी करते हैं. यह जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. इसके साथ ही ऐसे लोगों की संख्या भी काफी है, जिन्होंने टोटो बैटरी चार्जिंग के लिए एक दुकान ही खोल रखी है.
बिजली वितरण कंपनी के मालदा डिवीजन के मैनेजर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया है कि पहले इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ऐसा लगा ही नहीं था कि टोटो की बैटरी चार्जिंग के कारण लोडसेडिंग जैसी समस्या हो सकती है. अब इस मामले को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इंग्लिश बाज़ार तथा ओल्ड मालदा नगर पालिका इलाके में करीब 35000 टोटो हैं. सभी टोटो की बैटरी चार्जिंग में कितनी बिजली की खपत हो सकती है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
एक टोटो की बैटरी चार्ज करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है. कई स्थानों पर टोटो बैटरी चार्जिंग के गैरेज तक खोल दिए गए हैं. बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति हो रही है. लेकिन बिजली की आपूर्ति से ज्यादा खपत की जानकारी मिल रही है .
स्वाभाविक रूप से टोटो बैटरी चार्जिंग के कारण ओवरलोड हो रहा है. आने वाले समय में बिजली की खपत और बढ़ने की संभावना है. क्योंकि पूजा का मौसम शुरू हो रहा है. तब तक ठोस उपाय नहीं किए गए तो लोड शेडिंग तथा बिजली गुल होने की समस्या बनी रहेगी. इस मामले पर इंग्लिश बाज़ार नगर पालिका के चेयरमैन निहार घोष ने भी कहा है कि पहले टोटो को लेकर जाम होने की शिकायत मिल रही थी. अब लोडशेडिंग की शिकायत मिलने लगी. इसमें नगरपालिका की ओर से कुछ भी करना संभव नहीं है. इसकी जिम्मेदारी बिजली वितरण कंपनी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें