Advertisement
मालदा : मानिकचक कॉलेज गेट में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के मानिकचक कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र कालियाचक कॉलेज में बनाया गया है. परीक्षा केंद्र की दूरी ज्यादा होने को लेकर मानिकचक कॉलेज के विद्यार्थियों में नाराजगी है. नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को कॉलेज के गेट में ताला लगाकर आन्दोलन किया. उल्लेखनीय है कि मानिकचक कॉलेज के बहुत से विद्यार्थी […]
मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के मानिकचक कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र कालियाचक कॉलेज में बनाया गया है. परीक्षा केंद्र की दूरी ज्यादा होने को लेकर मानिकचक कॉलेज के विद्यार्थियों में नाराजगी है. नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को कॉलेज के गेट में ताला लगाकर आन्दोलन किया.
उल्लेखनीय है कि मानिकचक कॉलेज के बहुत से विद्यार्थी भूतनी द्वीप के निवासी है. भूतनी द्वीप के विद्यार्थियों को पहले ही नदी पार करके 50 से 60 किलोमीटर दूर कॉलेज आना पड़ता है. उसपर परीक्षा केंद्र की दूरी और 70 किलोमीटर बढ़ने से समस्या गंभीर है. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में समय पर प्रवेश नहीं कर पाने का डर सता रहा है.
इसके लिए उन लोगों ने कॉलेज प्रबंधन से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है. इस मांग पर मंगलवार को कॉलेज के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर आन्दोलन शुरू किया.
कॉलेज के प्रभारी प्रोफेसर सोमनाथ दास ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग को विश्वविद्यालय प्रबंधन को बता दिया गया है. इसपर विश्वविद्यालय को ही फैसला लेना है. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र नहीं बदलने पर वे परीक्षा नहीं देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement