चार लाख के नकली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने महानगर के स्ट्रैंड रोड से दो तस्करों को गिरफ्तार कर चार लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. सभी नकली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. एसटीएफ के हाथ लगे आरोपियों के नाम मोसारुल शेख (35) और विकास कुमार चौधरी (29) है. मोसारुल मालदा […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने महानगर के स्ट्रैंड रोड से दो तस्करों को गिरफ्तार कर चार लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. सभी नकली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. एसटीएफ के हाथ लगे आरोपियों के नाम मोसारुल शेख (35) और विकास कुमार चौधरी (29) है. मोसारुल मालदा के वैष्णवनगर स्थित शब्दलपुर का रहनेवाला है, जबकि विकास कुमार चौधरी बिहार के मुजफ्फरपुर के दरियापुर काफीन का निवासी है.
पुलिस उपायुक्त (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने कहा: सूचना मिली कि बिहार से एक व्यक्ति मालदा के नकली नोट सप्लायर से कोलकाता में जाली नोट की डीलिंग करने के लिए आनेवाला है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में नजर रख रही थी. सोमवार की रात करीब 10 बजे पोस्ता थाना अंतर्गत स्ट्रैंड रोड के पास दो लोगों पर संदेह हुआ.
उन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर पता चला कि मालदा से जाली नोट लेकर मोसारुल शेख कोलकाता आया और मुजफ्फरपुर निवासी विकास कुमार चौधरी को जाली नोट सौंपने के लिए डीलिंग कर रहा था. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने दोनों के पास से चार लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.