छुट्टी के पहले ही बैग समेटने पर मासूम छात्र की पिटाई
कोलकाता : साल्टलेक के एक स्कूल में दूसरी कक्षा के एक छात्र को शिक्षिका शर्मिष्ठा विश्वास ने पिटाई कर दी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छुट्टी से कुछ मिनट पहले अपना समेट लिया था. पिटाई से छात्र के गाल पर कई जगह खून जमने के निशान पड़ गये हैं. पीड़ित छात्र के परिवारवालों […]
कोलकाता : साल्टलेक के एक स्कूल में दूसरी कक्षा के एक छात्र को शिक्षिका शर्मिष्ठा विश्वास ने पिटाई कर दी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छुट्टी से कुछ मिनट पहले अपना समेट लिया था. पिटाई से छात्र के गाल पर कई जगह खून जमने के निशान पड़ गये हैं. पीड़ित छात्र के परिवारवालों ने सोमवार को आरोपी शिक्षिका के खिलाफ विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी है और साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी इससे अवगत कराया है.
पिटाई से छात्र की हालत हुई खराब
छात्र के परिवारवालों का आरोप है कि शिक्षिका ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की है कि उसके गाल पर खून जमने के निशान पड़ गये हैं. सोमवार को जब घटना के बाद छात्र घर लौटा तो उसके माता-पिता गाल पर खून के जमने के निशान देख कर दंग रह गये. फिर उन्होंने छात्र से इस बारे में पूरी जानकारी ली. पता चला कि छुट्टी से पहले बैग समेटन और लाइन में ठीक से खड़े नहीं होने के कारण उसकी पिटाई की गयी. छात्र को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी मां का कहना है कि पिटाई से बच्चा पूरी तरह सहम गया है.
पिता ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए दे दी है. शिक्षिका के खिलाफ विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बच्चा काफी डरा हुआ है. उसके मन में डर बैठ गया है. वह स्कूल जाने के नाम से भी डर रहा है. उसके पिता ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. परिवारवालों ने स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर स्कूल की ओर से शिक्षिका को नोटिस भेजा गया है.D