ठगी के आरोप में दंपती गिरफ्तार

कोलकाता : स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत ग्रुप सी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार देर शाम एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 2:59 AM
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत ग्रुप सी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार देर शाम एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सफीउल हक खान (43) और उसकी पत्नी सोमा बनर्जी (42) हैं.
सफीउल पहले कैनिंग में और सोमा मोंगरा नीमतल्ला इलाके में रहती थी. बाद में दोनों पाटुली के गोरागाछा इलाके में रहने लगे थे. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा निवासी उदय दास ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मई, 2018 को कैनिंग में उसकी मुलाकात सफीउल से हुई थी. सफीउल ने उसे एसएससी के तहत ग्रुप सी में नौकरी दिलाने की बात कहकर उससे पहले एडवांस के तौर पर 60 हजार रुपये ले लिया था.
बाद में उसे एक साइट पर दिखाया कि वह पास हो गया है. फिर बाद में जब वह नियुक्ति के लिए विधाननगर के आचार्य भवन गया, तो पता चला कि उस नाम से कोई पास नहीं हुआ है और ना ही किसी की नियुक्ति हुई है. इसके बाद ही उसने खुद को ठगा महसूस कर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ विधाननगर साइबर थाने में आइपीसी की धारा 6/419/420/468/471/34/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके पास से दो इंटरव्यू लेटर, फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक के चेक और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version