फर्जी दस्तावेज संग तीन महिलाएं अरेस्ट

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार रात फर्जी दस्तावेजों के साथ दो बांग्लादेशी युवतियों समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. तीनों को कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ही एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान दस्तावेज फर्जी होने का पता लगते ही गिरफ्तार कर विधाननगर की पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राथमिक जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 3:23 AM
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार रात फर्जी दस्तावेजों के साथ दो बांग्लादेशी युवतियों समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. तीनों को कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ही एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान दस्तावेज फर्जी होने का पता लगते ही गिरफ्तार कर विधाननगर की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दिल्ली की एक महिला दोनों युवतियों को अपने साथ दिल्ली ले जाने वाली थी लेकिन क्यों और किस उद्देश्य से दिल्ली ले जा रही थी, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके पास से भारत का फर्जी आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तनजिला (20), मुस्तुरा (26) और तसलीम (24) को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तसलीम नयी दिल्ली के निर्मल बिहार निवासी है, जबकि बाकी दोनों बांग्लादेश के कोमिला निवासी हैं. सोमवार रात सवा नौ बजे की घटना है. तीनों एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ही जल्दबाजी में निकल रही थीं, तभी सीआइएसएफ अधिकारियों को संदेह हुआ. सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित जवालगी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 466/468/471 और 13 व 14 फारेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.तीनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि इनके फर्जी दस्तावेज किसने बनवाएं और साथ ही दिल्ली निवासी महिला दोनों लड़कियों को क्यों और किस उद्देश्य से दिल्ली ले जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version