Advertisement
ऋण दिलाने के नाम पर 2.5 लाख की ठगी, गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम के माइकल नगर इलाके में ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात मध्यमग्राम स्टेशन परिसर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. उसका नाम सुकुमार सिकदर है. बताया […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम के माइकल नगर इलाके में ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात मध्यमग्राम स्टेशन परिसर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. उसका नाम सुकुमार सिकदर है. बताया जा रहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ता है, जबकि भाजपा की ओर से बताया जा रहा है कि उसे एक साल पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है.
क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार सुकुमार के खिलाफ मध्यमग्राम थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है कि वह मध्यमग्राम की करीब 55 महिला से ऋण दिलाने के नाम पर उनसे रुपये लेकर ठगी किया है. लेकिन जब महिलाओं को ऋण नहीं मिला, तो वे मध्यमग्राम के उक्त कंपनी के दफ्तर में गया, जहां सुकुमार काम किया करता है. वहां जाने पर पता चला कि सुकुमार वहां का स्टाफ नहीं है. इसके बाद ही महिलाओं ने थाने मेें शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. प्रत्येक महिलाओं से करीब हजारों-हजारों करके ढाई लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इधर, बारासात मंडल के भाजपा अध्यक्ष शंकर बनर्जी ने बताया कि आरोपी का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. बल्कि वह मध्यमग्राम मंडल का पहले भाजपा अध्यक्ष था, लेकिन एक साल पहले ही उसे पार्टी से निकाल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement