मेडिकल काउंसिल : डॉक्टरों को बिना बैलेट के पहुंचा लिफाफा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में किसी भी तरह का कोई चुनाव हो, उसमें धांधली का आरोप ना लगे, ऐसा हो नहीं सकता है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों में होनेवाले छात्र संघ के चुनाव में भी हुड़दंग और चुनावी प्रक्रिया में अनियमत्ता बरतने का आरोप लगते ही रहते हैं. अब तो वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में किसी भी तरह का कोई चुनाव हो, उसमें धांधली का आरोप ना लगे, ऐसा हो नहीं सकता है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों में होनेवाले छात्र संघ के चुनाव में भी हुड़दंग और चुनावी प्रक्रिया में अनियमत्ता बरतने का आरोप लगते ही रहते हैं. अब तो वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल के चुनाव में भी गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक मे़डिकल काउंसिल के चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए मतदान करते हैं.
मतदान के लिए राज्यभर के चिकित्सकों को बैलेट भेजा जाता है. अधिकांश चिकित्सकों का आरोप है कि उन्हें मेडिकल काउंसिल की ओर से एक खाम (लिफाफा) तो भेजा जा रहा है, लेखिन खाली. नियमानुसार काउंसिल द्वारा चिकित्सकों को एक खाम में बैलेट भी भेजा है. बैलेट में काउंसिल के चुनाव में हिस्सा लेनेवाले चिकित्सकों के नाम लिखे होते हैं. वोटर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने मुहर लगा कर बैलेट पेपर को वापस उसी लिफाफा में रखकर सील बंद कर काउंसिल को भेज देते हैं.
इस विषय चिकित्सक संगठनों की ओर से महानगर के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां डब्ल्यूडीएफ, एसएसयू , एएचएसडी , एचएसए और डीएफडी चिकित्सक संगठन के सदस्य उपस्थित थे. डॉ कौशिश लहिड़ी ने बताया कि वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल का चुनाव क्लॉज जी और एच के लिए कराया जाता है. दोनो क्लॉज के लिए सात-सात सदस्यों का चुनाव कराया जाता है. क्लॉज जी में सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर चुनाव लड़ते हैं. इस क्लॉज में करीब 2800 वोटर हैं. जबकि एच में करीब 48 हजार, जो वोट डालते हैं. इस श्रेणी में सरकारी और गैर सरकारी नॉन टिचिंग डॉक्टर शामिल हैं.
डॉ लाहिड़ी का आरोप है कि क्लॉज जी में अधिकांश वोटर व उम्मीदवार, सरकार अस्पतालों में अपनी सेवा देते हैं. ऐसे में इस क्लॉज में बैलेट पेपर भेजने के दौरान खाली लिफाफा भेज दिया जा रहा. वहीं उन्हें धमकाया भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न चिकित्सक संगठनों की ओर से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि चिकित्सकों को 20 अगस्त तक बैलेट पेपर को काउंसिल भेजना होगा. इसके बाद ही मतगणना की प्रक्रिया चालू होगी. उक्त संवाददाता सम्मेलन में डॉ आरडी दूबे, डॉ बिशन बासु समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.