दुर्गा पूजा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिखे गानों का एलबम होगा लांच

गायक व मंत्री इंद्रनील सेन दे रहे हैं गानों को सुर कोलकाता : दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लिखित गीतों का एलबम लांच होगा. मुख्यमंत्री के गीतों को सुर दे रहे हैं राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री व प्रसिद्ध बांग्ला गायक इंद्रनील सेन. सूत्रों के अनुसार इस एलबम में पांच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 9:12 PM

गायक व मंत्री इंद्रनील सेन दे रहे हैं गानों को सुर

कोलकाता : दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लिखित गीतों का एलबम लांच होगा. मुख्यमंत्री के गीतों को सुर दे रहे हैं राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री व प्रसिद्ध बांग्ला गायक इंद्रनील सेन. सूत्रों के अनुसार इस एलबम में पांच से छह मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गीत रहेंगे तथा एलबम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

मुख्यमंत्री के लिखे गीतों पर दो गानों की रिकार्डिंग हो चुकी है और ममता बनर्जी ने तीसरे गाने को भी लिखना शुरू कर दिया है. इंद्रनील सेन खुद ये गाने गाये हैं और उनकी धुन दी है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री जिले दौरे के दौरान गीतों की तुकबंदी करती हैं और इंद्रनील सेन उन्हें सुर और ताल में ढालते हैं.

ममता इसके पहले कई पुस्तकें लिख चुकी हैं तथा उनके द्वारा की गयी पेंटिंग्स ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. सूत्रों के अनुसार ममता सात बार सांसद रह चुकी हैं और दो बार से विधायक हैं. ममता सांसद रहने के दौरान भी अपने वेतन नहीं लेती थी और फिलहाल मुख्यमंत्री रहते हुए कोई भी वेतन नहीं लेती हैं.

सात बार सांसद रहने की वजह से वह पें‍शन की हकदार हैं, लेकिन वह पेंशन भी नहीं लेती हैं. सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी ने काफी पुस्तकें लिखी हैं. केवल उन पुस्तकों से उनको इस वर्ष लगभग ढाई लाख रुपये की रॉयल्टी मिली हैं और यही उनकी आय का स्त्रोत है और विभिन्न दौरे के दौरान ममता बनर्जी अपनी आय से ही खर्च करती हैं.

Next Article

Exit mobile version