कोलकाता : मुख्यमंत्री से मिलने आज महानगर आयेंगे उमर अब्दुल्लाह
राज्य सचिवालय नबान्न भवन में होगी मुख्यमंत्री संग बैठक कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे नबान्न भवन में यह बैठक होगी. वहीं, मुख्यमंत्री व उमर […]
राज्य सचिवालय नबान्न भवन में होगी मुख्यमंत्री संग बैठक
कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे नबान्न भवन में यह बैठक होगी. वहीं, मुख्यमंत्री व उमर अब्दुल्लाह के बीच होनेवाली इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है. राजनीतिक विशेषज्ञ इस बैठक को ममता- उमर मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले फेडरल फ्रंट की विपक्षी लामबंदी से जोड़ कर देख रहे हैं. इस बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति पर चर्चा होगी.
30 जुलाई को नई दिल्ली जायेंगी मुख्यमंत्री
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘ संघीय मोर्चा ‘ रैली में विपक्षी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए 30 जुलाई को तीन दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर रहेंगी.
सूत्रों ने बताया कि उन्हें दिल्ली में एक अगस्त को सेंट स्टीफन कॉलेज में एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन संभावना है कि वह अगले साल 19 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली के लिए विपक्षी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगी. 31 जुलाई को दिल्ली पहुंच रही ममता बनर्जी ईसाई संगठनों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘ देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ व्याप्त डर का वातावरण और असहिष्णुता ‘ के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही सचिवालय में ममता मंत्रिमंडल का बैठक होनी है. इस बैठक में मंत्रियों को उपस्थित रहने को कहा गया है. सूत्रों की मानें तो बैठक में ममता बनर्जी मंत्रियों से उनके विभाग द्वारा संचालित कार्यों का लेखा-जोखा लेंगी.