मौसम विभाग ने चक्रवात को बताया बारिश की वजह,: अगले 72 घंटे तक होगी बारिश

कोलकाता : महानगर में बुधवार को रातभर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दमदम एयरपोर्ट थाने में बारिश का पानी भर गया, जिस कारण पुलिस वालों को थाना छोड़ना पड़ा. उधर अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि दो अक्षांश रेखाओं के मध्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 9:21 AM
कोलकाता : महानगर में बुधवार को रातभर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दमदम एयरपोर्ट थाने में बारिश का पानी भर गया, जिस कारण पुलिस वालों को थाना छोड़ना पड़ा. उधर अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि दो अक्षांश रेखाओं के मध्य से एक चक्रवात गुजर रहा है जिस कारण अगले 72 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
वहीं, भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा से राज्य के मुख्य सचिव मलय दे से फोन पर बात की और पूरे राज्य में सतर्कता जारी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को चंद्र ग्रहण भी है, इसलिए चंद्र ग्रहण के दिन ज्वार-भाटा की तीव्रता अधिक होती है. वहीं, शुक्रवार को हाेनेवाला चंद्र ग्रहण इस सदी का सबसे लंबा ग्रहण माना जा रहा है.
इसलिए उन्होंने सभी विभागों को पहले से ही सतर्क कर दिया है. उन्होंने राज्य के तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी करने का निर्देश दिया और मछुआरों को समुद्र में जाने पर पाबंदी लगा दी है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सचिवालय ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग व सिंचाई विभाग को बांधाें पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार की आपदा आने पर इसकी जानकारी सचिवालय को देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version