कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गानों का एलबम होगा लांच
कोलकाता : दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित गीतों का एलबम लाॅन्च होगा. मुख्यमंत्री के गीतों को स्वर दे रहे हैं राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री व प्रसिद्ध बांग्ला गायक इंद्रनील सेन. सूत्रों के अनुसार इस एलबम में मुख्यमंत्री द्वारा लिखे पांच से छह गीत रहेंगे. एलबम बनाने की प्रक्रिया […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित गीतों का एलबम लाॅन्च होगा. मुख्यमंत्री के गीतों को स्वर दे रहे हैं राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री व प्रसिद्ध बांग्ला गायक इंद्रनील सेन.
सूत्रों के अनुसार इस एलबम में मुख्यमंत्री द्वारा लिखे पांच से छह गीत रहेंगे. एलबम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री के लिखे गीतों पर दो गानों की रिकार्डिंग भी हो चुकी है. सुश्री बनर्जी तीसरे गाने को भी लिखना शुरू कर चुकी हैं. श्री सेन ने खुद ये गाने गाये हैं.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री जिला दौरे के दौरान गीतों की तुकबंदी करती हैं और इंद्रनील सेन उन्हें सुर और ताल में ढालते हैं. इसके पहले भी मुख्यमंत्री कई पुस्तकें लिख चुकी हैं और उनके द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स काफी सुर्खियां बटोरी हैं. सूत्रों का अनुसार सुश्री बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी हैं और दो बार से विधायक हैं.
सुश्री बनर्जी सांसद रहने के दौरान भी अपने वेतन नहीं लेती थीं और फिलहाल मुख्यमंत्री रहते हुए कोई भी वेतन नहीं लेती हैं. सात बार सांसद रहने की वजह से वह पेंशन की हकदार हैं, लेकिन वह पेंशन भी नहीं लेती हैं. सूत्रों का कहना है कि सुश्री बनर्जी ने काफी पुस्तकें लिखी हैं. केवल उन पुस्तकों से सुश्री बनर्जी को इस वर्ष लगभग ढाई लाख रुपये की रॉयल्टी मिली है और यही उनकी आय का स्त्रोत है और विभिन्न दौरे के दौरान सुश्री बनर्जी अपनी आय से ही खर्च करती हैं.