58.32 लाख की ठगी, महानगर के पांच सितारा होटल से दबोचा गया सेल का फर्जी अधिकारी

सीआइडी की मदद से पुडुचेरी की पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता : एक व्यावसायिक वेब पोर्टल में खुद को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का एजीएम (मार्केटिंग) बताकर 58.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सीआइडी की मदद से पुडुचेरी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 2:16 AM

सीआइडी की मदद से पुडुचेरी की पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता : एक व्यावसायिक वेब पोर्टल में खुद को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का एजीएम (मार्केटिंग) बताकर 58.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सीआइडी की मदद से पुडुचेरी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार की सुबह कोलकाता के एक पांच सितारा होटल से दबोचा गया है. आरोपी का नाम श्याम मैत्रा बताया गया है.

क्या है मामला : आरोपी ने एक व्यावसायिक वेब पोर्टल पर खुद का नाम भोलानाथ विश्वास बताया था, साथ ही वह खुद को सेल का एजीएम (मार्केटिंग) बताकर सेल के उत्पाद खरीदने का विज्ञापन दिया था. विज्ञापन देखकर पुडुचेरी के मेसर्स पशुपति इंजीनियरिंग के मालिक प्रशांत बंसल ने 35 मीट्रिक टन स्टील का आॅर्डर दिया. आरोपी ने प्रशांत से कहा कि सेल 100 मीट्रिक टन से कम स्टील सप्लाई नहीं कर सकती. झांसे में आकर प्रशांत ने सहमति जता दी. इसी बीच, उसने आरटीजीएस के जरिये आरोपी को करीब 58.32 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. रुपये दिये जाने के बाद भी जब स्टील प्राप्त नहीं हुआ, तो प्रशांत ने 26 जुलाई को पुुडुचेरी पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी.

आरोपी के मोबाइल फोन नंबर ट्रेस के जरिये उसके कोलकाता में होने की भनक मिली. पुडुचेरी पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के सीआइडी से आरोपी को पकड़ने में मदद मांगी. सीआइडी ने जांच के बाद आरोपी का पता लगा लिया. वह कोलकाता के एक पांच सितारा होटल मेें ठहरा था. होटलकर्मियों की मदद से उसपर नजर रखी गयी. शनिवार की सुबह करीब 11.45 बजे आरोपी जब होटल से चेक आउट कर रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया. प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर थाना अंतर्गत सुकांतपल्ली इलाके का निवासी है. आरोप है कि वर्ष 2014 से ही उसपर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version