अप्राकृतिक यौनाचार का मामला: स्कूल में ताला, सोमवार को पठन-पाठन पर संशय

स्कूल में नाबालिग छात्रों से अप्राकृतिक यौनाचार का मामला आरोपी केयरटेकर को पुलिस कस्टडी, प्राचार्य को न्यायिक हिरासत रूपनारायणपुर : स्थानीय शिशु निकेतन विद्यालय में नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में आईपीसी की धारा 377 व 4/6 प्रोटेक्शन ऑफ चाईल्ड फॉर सेक्चुअल ऑफेंस(पोक्सो) एक्ट 2012 के तहत गिरफ्तार आरोपी देब हाड़ी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 11:10 PM

स्कूल में नाबालिग छात्रों से अप्राकृतिक यौनाचार का मामला

आरोपी केयरटेकर को पुलिस कस्टडी, प्राचार्य को न्यायिक हिरासत
रूपनारायणपुर : स्थानीय शिशु निकेतन विद्यालय में नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में आईपीसी की धारा 377 व 4/6 प्रोटेक्शन ऑफ चाईल्ड फॉर सेक्चुअल ऑफेंस(पोक्सो) एक्ट 2012 के तहत गिरफ्तार आरोपी देब हाड़ी को अदालत ने चार दिनों के लिये पुलिस कस्टडी (पीसी) में भेज दिया. इसी मामले में अपराध की सूचना पुलिस को न देने और आरोपी को भगाने के आरोप में आईपीसी की धारा 109 के तहत गिरफ्तार विद्यालय के प्राचार्य देवप्रसाद पाल की जमानत अर्जी अदालत ने नामंजूर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले के जांच अधिकारी रूपनारायणपुर पुलिस फांडी के प्रभारी सिकंदर आलम ने दोनों आरोपियों को रविवार को बर्दवान अदालत में पेश किया था. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास ने बताया कि अदालत में आरोपी देब हाड़ी की सात दिन की पीसी की अपील की गयी थी. अदालत ने चार दिन का पीसी मंजूर कर ली. पीड़ित नाबालिग छात्र का मेडिकल कराया गया है. सोमवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया जाएगा.
सनद रहे कि रूपनारायणपुर के एक निजी विद्यालय शिशु निकेतन में केयरटेकर देब हाड़ी पिछले कई वर्षों से नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा था. अब तक पांच छात्रों के साथ यौनाचार का खुलासा हुआ है. स्थानीय अल्लाडी निवासी एक छात्र के पिता को मामले की जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिसिया कार्रवाई में विलम्ब होने से अन्य कुछ अभिभावकों को लेकर शनिवार सुबह को स्कूल में हंगामा करते ही पुलिस आयी और प्राचार्य श्री पाल को हिरासत में लिया. कांड के मुख्य आरोपी झारखंड के मिहिजाम थाना अंतर्गत हलुद कनाली गांव निवासी केयरटेकर देब को भी पुलिस ने हंगामा होने के एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.
कांड को लेकर गुस्साये स्थानीय लोगों ने थाना के अंदर ही आरोपी की पिटाई की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्राचार्य को इस कांड की जानकारी थी. लेकिन उन्होंने पुलिस को नहीं बताया और आरोपी को भगा दिया. इसके उपरांत प्राचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया. घटना को लेकर अभिभावक काफी सदमे में हैं. इस कांड का खुलासा होते ही हर कोई डरा हुआ है कि सात आठ घंटे के लिए उनके छोटे बच्चे उनसे दूर स्कूल में रहते हैं. उनके साथ क्या हो रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिलती है. स्कूल प्रबंधन के दायित्व में बच्चों के साथ कई वर्षों से इस तरह की घटना होने को लेकर अभिभावक सकते में हैं. कांड के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल की दोनों भवनों में ताला जड़ दिया है. सोमवार को स्कूल खुलेगा या नहीं इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version