शिव सेना ने लगाया भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप
पूर्व भाजपा नेता व शिव सेना के प्रवक्ता अशोक सरकार ने प्रदेश भाजपा के नेताओं पर लगाया आरोप कहा : एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप व पेट्रोल पंप आवंटन में किया करोड़ों का घोटाला कोलकाता : पूर्व भाजपा नेता और मौजूदा समय में शिव सेना के प्रवक्ता अशोक सरकार ने प्रदेश भाजपा के मौजूदा नेताओं पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्शिप […]
पूर्व भाजपा नेता व शिव सेना के प्रवक्ता अशोक सरकार ने प्रदेश भाजपा के नेताओं पर लगाया आरोप
इस बाबत विधाननगर पूर्व थाने में शिवसेना के बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अशोक सरकार ने एक शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि बंगाल भाजपा के कई नेता सत्ता का दुरूपयोग करके प्रधानमंत्री के उज्वला योजना के नाम पर रसोई गैस के डीलरशीप और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्शिप के साथ पेट्रोल पम्प के लिए लाइसेंस दिलाने के लिए करोड़ो रुपये लोगों से वसूल रहे हैं. इस मामले में वह लोग केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि कहां-कहां एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर और पेट्रोल पम्प की जरूरत है, यह सूची प्रदेश भाजपा के पास भेजी गयी है, जिसको जरूरत है वह संर्पक करके पैसा देकर अपना लाइसेंस ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले पेट्रोलियम मंत्री की ओर से लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस दिया जाता था. ऐसे में इस नये परिवर्तन को लेकर भाजपा के पूर्व नेता द्वारा सवाल उठाने की बात पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय सिंह का कहना है कि इस तरह की वाहियात आरोप लगाकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला करने का सबब पुराना पड़ता जा रहा है. यह सब राज्य के सत्ता पक्ष के इशारे पर किया जा रहा है. लेकिन हकीकत में इस तरह का कोई मामला ही नहीं है. प्रधानमंत्री की पारदर्शिता जगजाहिर है लिहाजा इस तरह के आरोप लगाने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता. पश्चिम बंगाल की जनता जागरूक है और वह सब जानती है.