Advertisement
बेबस से बेरहमी : बेटे को स्कूल पहुंचाने निकली मां को ऑटो चालकों ने रुलाया
कोलकाता : सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला के साथ ऑटो चालकों ने बदसलूकी की. आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ गालीगलौज भी किया. यह घटना दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके के 8बी बस स्टैंड के पास स्थित ऑटो स्टैंड पर सोमवार सुबह घटी. पीड़ित महिला ने इस घटना के बाद […]
कोलकाता : सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला के साथ ऑटो चालकों ने बदसलूकी की. आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ गालीगलौज भी किया. यह घटना दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके के 8बी बस स्टैंड के पास स्थित ऑटो स्टैंड पर सोमवार सुबह घटी. पीड़ित महिला ने इस घटना के बाद जादवपुर थाने में आरोपी ऑटो चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह जादवपुर इलाके के नष्करपाड़ा रोड की रहनेवाली है. उसका बेटा प्रिंस अनवर शाह रोड में एक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. सोमवार को उसके बेटे की गणित की परीक्षा थी. उसे सात बजे तक स्कूल में पहुंचाना था. इसके कारण वह बेटे को लेकर 8बी में ऑटो लेने गयी. यात्री नहीं होने के कारण ऑटो चालक ऑटो नहीं छोड़ रहे थे. बाध्य होकर वह पास से गुजर रहे एक बस में चढ़ने के लिए ऑटो से उतरी, लेकिन बस नहीं पकड़ सकी.
पीड़िता का आरोप है कि वापस लौटकर उसी अॉटो में बैठने गयी, लेकिन चालक ने उसे ऑटो से उतार दिया. यही नहीं, उसके साथ गाली गलौज भी करने लगा. वह पास के दूसरे ऑटो में बैठने गयी, तो उसमें भी उसे बैठने नहीं दिया गया. इसी तरह चार ऑटो चालकों ने उसे अपने ऑटो में बैठने नहीं दिया. बेटे को स्कूल पहुंचाने मेें देर हो रही थी.
उसने रो-रोकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन उसे किसी की मदद नहीं मिली. अंत में काफी देर बाद एक ऑटो चालक ने उसपर रहम करते हुए गंतव्य स्थल तक पहुंचाया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उस रूट में घटना के समय रहनेवाले चालकों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement