ग्रुप डी पद पर भर्ती के नियमों में कोई बदलाव नहीं : मुख्यमंत्री

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रुप डी में भर्ती के लिए नियमों में बदलाव की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती के नियम व शिक्षा योग्यता में किसी प्रकार की बदलाव नहीं किया है. कक्षा आठ उत्तीर्ण होने पर ही ग्रुप डी के लिए आवेदन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:52 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रुप डी में भर्ती के लिए नियमों में बदलाव की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती के नियम व शिक्षा योग्यता में किसी प्रकार की बदलाव नहीं किया है. कक्षा आठ उत्तीर्ण होने पर ही ग्रुप डी के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती हेतू आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास है, जिसे राज्य सरकार ने बदलाव करने पर विचार कर रही थी, लेकिन अभी फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि फिलहाल ग्रुप डी पर भर्ती के आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, पुराना नियम ही बहाल है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी का पद खाली है और बहुत जल्द इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की जा सकती है.
आज 15वें वित्त आयोग को लेकर पेश होगा प्रस्ताव
कोलकाता. 15वें वित्त आयोग के तहत राज्य सरकार को अधिक सुविधाएं देने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने की कोशिश चल रही है, ताकि केंद्र सरकार के समक्ष राज्य की मांगों को एकजुट होकर रखी जा सके. उल्लेखनीय है कि हाल में 15वें वित्त आयोग के बंगाल दौरे के दौरान वित्त आयोग ने राज्य की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर संतोष जताया था, जबकि राज्य में ऋण के बोझ व ऋण भुगतान में होेने वाले खर्च को लेकर चिंता जतायी थी.

Next Article

Exit mobile version