बुधवार को विभिन्न धर्मों के गुरु करेंगे मानव बंधन

कोलकाता : असम में बीजेपी सरकार द्वारा 40 लाख लोगों को गैरकानूनी नागरिक घोषित कर दिया है. इसकी खबरों आने के बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. असम की इस घटना को लेकर महानगर के प्रेस क्लब में इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:54 AM
कोलकाता : असम में बीजेपी सरकार द्वारा 40 लाख लोगों को गैरकानूनी नागरिक घोषित कर दिया है. इसकी खबरों आने के बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. असम की इस घटना को लेकर महानगर के प्रेस क्लब में इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न धर्मगुरू उपस्थित थे.
जहां से यह घोषणा की गयी कि बुधवार को अपराह्न 3 बजे धर्मतल्ला वाइ चैनल में मानव बंधन करेंगे. मानव बंधन में विभिन्न धर्मों के गुरू उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी डॉ अरुण ज्योति भिक्षु ने दी. इस कार्यक्रम में कई अन्य धर्मों की धर्मगुरू भी उपस्थित थे. एसोसिएशन के महासचिव एमए अली ने सरकार के उक्त कदम को गलत बताया.

Next Article

Exit mobile version