अवैध संबंध में पत्नी ने पति पर चाकू से किया हमला

मालदा : अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने पति की हत्या का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में पति को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सोमवार रात यह घटना मानिकचक थाने की इनायतपुर ग्राम पंचायत के मोहना गांव में घटी. आरोपी महिला शिम्पा बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 1:34 AM
मालदा : अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने पति की हत्या का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में पति को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सोमवार रात यह घटना मानिकचक थाने की इनायतपुर ग्राम पंचायत के मोहना गांव में घटी. आरोपी महिला शिम्पा बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि घायल व्यक्ति के सीने, पेट, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार से जख्म किया गया है. पेट में कई जगह जख्म होने के चलते इमजरेंसी ऑपरेशन करना पड़ा. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल पति का नाम रिंटू शेख (33) है. वह दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करता है. आरोप है कि उसकी पत्नी शिम्पा बीबी का इलाके के ही किसी युवक के साथ अवैध संबंध बन गया था.
रिंटू को इसका पता चलने के बाद पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी में तकरार चल रही थी.रिंटू के एक रिश्तेदार ने बताया कि सालिसी वगैरह के बाद सबकुछ ठीक हो गया था. लेकिन सोमवार रात को जब रिंटू खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया तो उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक के पिता मोहम्मद आसिमुद्दीन ने बताया कि भोर रात में उन्होंने बेटे की चीत्कार सुनी. दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो देखा कि शिम्पा उनके बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर रही है.
इसके बाद शिम्पा ने भागने की कोशिश की, लेकिन हल्ला-गुल्ला सुन इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया. रात में ही परिवार के लोग रिंटू को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मानिकचक थाने के ओसी कुणाल कांति दास ने बताया कि आरोपी महिला गिरफ्तार है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version