profilePicture

बारिश से साल्टलेक के कई इलाके जलमग्न

कोलकाता : मंगलवार को हुई बारिश से विधाननगर नगर निगम के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. इनमें लाबोनी आइलैंड से लेकर विधाननगर नगरनिगम तक की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गयीं. ईसी ब्लॉक, एफडी ब्लॉक, डीडी ब्लॉक, संकुच भवन इलाका, इंद्रा भवन संलग्न इलाके, ईसी ब्लॉक समेत आसपास के सारे इलाके जलमग्न हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 2:09 AM
कोलकाता : मंगलवार को हुई बारिश से विधाननगर नगर निगम के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. इनमें लाबोनी आइलैंड से लेकर विधाननगर नगरनिगम तक की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गयीं. ईसी ब्लॉक, एफडी ब्लॉक, डीडी ब्लॉक, संकुच भवन इलाका, इंद्रा भवन संलग्न इलाके, ईसी ब्लॉक समेत आसपास के सारे इलाके जलमग्न हो गये.
साल्टलेक के सेक्टर वन और सेक्टर टू के भी अधिकांश इलाकों में सड़कों पर जलजमाव देखा गया. जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर कई इलाकों में जलजमाव के कारण आवागमन के दौरान वाहन चालकों को भी दिक्कतें हुईं. लालकुठी से लेकर इंद्रा भवन तक के रास्ते में घुटने तक पानी जमा होने के कारण छोटे वाहन चालकों को अधिक परेशानी हुई. विधाननगर नगर निगम की ओर से जल जमाव वाले क्षेत्रों से जल निकासी के लिए प्रयास जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version