चिकित्सकों ने बच्ची के गले से निकाली 9 सुई

कोलकाता : नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 बच्ची के गले से सर्जरी कर चिकित्सकों ने 9 सुई निकाली. मरीज का अपरुपा विश्वास है. वह नदिया जिले की कृष्णानगर की रहने वाली है. अस्पताल के इएनटी विभाग के प्रो. डॉ मनोज मुखर्जी के नेतृत्व में सात डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 2:12 AM
कोलकाता : नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 बच्ची के गले से सर्जरी कर चिकित्सकों ने 9 सुई निकाली. मरीज का अपरुपा विश्वास है. वह नदिया जिले की कृष्णानगर की रहने वाली है. अस्पताल के इएनटी विभाग के प्रो. डॉ मनोज मुखर्जी के नेतृत्व में सात डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर मरीज के गले से में फंसी सुई को बाहर निकाला.
चिकित्सकों के अनुसार मरीज के गले की मांसपेशी में सभी सुई फंसी हुई थी. 1, डेढ़ इंच तथा 2 इंच के 9 सुई निकाली गयी है. चिकित्सकों को अनुमान है कि किसी तांत्रिक द्वारा ऐसा किया गया होगा. उधर उसे पिता अधीर विश्वास भी इस विषय में कुछ नहीं बता पा रहे हैं कि बच्ची के गले में सुई चुभी कैसे. सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने सुई को इंटाली थाने को सौंप दिया गया. इंटाली थाने की पुलिस भी मामले में जांच पड़ताल कर रही है. उधर, अपरुपा की मानसिक स्थिति का जायजा लेने के लिए चिकित्सक मनोचिकित्सक की भी सलाह ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version