स्वाइन फ्लू की चपेट में आये दस लोग

कोलकाता : राज्य में डेंगू के साथ अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. हाल में ही इस बीमारी की चपेट में आने वाले दो मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से एक मरीज महानगर के साल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में भरती है. वहीं राज्य भर में अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 2:21 AM
कोलकाता : राज्य में डेंगू के साथ अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. हाल में ही इस बीमारी की चपेट में आने वाले दो मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से एक मरीज महानगर के साल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में भरती है.
वहीं राज्य भर में अब तक 10 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ अजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर हमारे पास हर प्रकार की व्यवस्था है.
वहीं विभिन्न अस्पतालों को सचेत रहने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल भयभीत होने वाली स्थिति नहीं है. हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version