Advertisement
बिना जानकारी के ग्राहकों के अकाउंट से रुपये निकालने का मामला, एटीएम के कैमरे में कैद हुए दो संदिग्ध
कोलकाता : महानगर के विभिन्न जगहों में गत कुछ दिनों से ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों का कहना है कि मल्लिक बाजार व गोलपार्क के दो एटीएम में स्किमिंग मशीन बैठाकर वहां से रुपये निकालने आये ग्राहकों […]
कोलकाता : महानगर के विभिन्न जगहों में गत कुछ दिनों से ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों का कहना है कि मल्लिक बाजार व गोलपार्क के दो एटीएम में स्किमिंग मशीन बैठाकर वहां से रुपये निकालने आये ग्राहकों के कार्ड की जानकारी शातिर ठगबाजों ने हासिल की थी.
उन दोनों एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को दोनों बैंकों के एटीएम से दो संदिग्ध युवकों की तस्वीर मिली है. गोलपार्क में लगे एटीएम में रात 11.35 के फुटेज में एक युवक टोपी पहने हालत में सिर झुकाये एटीएम में घुसते व निकलते दिखा. उसने सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी थी और उसके कंधे में एक बैग टंगा हुआ था. जबकि मल्लिक बाजार की एटीएम में एक युवक टोपी पहने हुए एटीएम में देखा गया. वह चश्मा पहने हुए था और चेहरे पर रुमाल बांधे हुए था. पुलिस ने दोनों युवकों की तस्वीर को जब्त कर लिया है.
10 दिनों में 76 वारदातों में ग्राहकों के डूबे 20 लाख
लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कोलकाता के विभिन्न थानों में कुल 76 ऐसे मामले आये हैं, जिसमें ग्राहकों के अकाउंट से तकरीबन 20 लाख रुपये शातिर बदमाशों ने गायब किये हैं. इसमें गोलपार्क व मल्लिक बाजार के वही दो एटीएम हैं, जिससे रुपये निकालनेवाले ग्राहकों के कार्ड की जानकारी हासिल कर ली गयी थी.
सिट का गठन कर पुलिस ने शुरू की जांच
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच के लिए बैंक फ्रॉड व साइबर विभाग की टीम को लेकर एक सिट का गठन किया गया है. यह टीम मामले की जांच करेगी. प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि सभी रुपये दिल्ली के तीन इलाकों के एटीएम से निकाले गये हैं. इसकी जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस की एक टीम दिल्ली पुलिस से संपर्क कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement