भाजयुमो का ममता के घर चलो अभियान

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलो ममता के घर चलो का नारा दिया है. ममता के घर जाकर वे लोग उनसे अपने लिए रहने को घर मांगेंगे और रोहिंग्या समेत अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रही सहूलियतों को पश्चिम बंगाल के आम निवासियों को भी देने की मांग करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:52 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलो ममता के घर चलो का नारा दिया है. ममता के घर जाकर वे लोग उनसे अपने लिए रहने को घर मांगेंगे और रोहिंग्या समेत अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रही सहूलियतों को पश्चिम बंगाल के आम निवासियों को भी देने की मांग करेंगे. इसके अलावा अमित शाह की सभा के बाद इस अभियान को स्थानीय स्तर पर करते हुए झुंड बनाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आम नागरिकों को लेकर स्थानीय विधायकों के घर तक पहुंचेंगे. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने दी.
उन्होने कहा कि वह खुद इस जुलूस में शामिल होंगे और जनता को उनका वाजिब हक देने की मांग करते हुए उनको सलाह देंगे कि वह मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति बंद करें. जुलूस देशप्रिय पार्क से निकलेगा, जो हाजरा होते हुए कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के घर तक जायेगा. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार खबर लिखे जाने तक जुलूस के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. ऐसे में भाजपा अगर जुलूस निकालती है तो उसको हाजरा मोड़ पर रोक दिया जायेगा.
हालांकि संजय सिंह ने कहा कि पुलिस को जो करना है वह करे, लेकिन हमलोग किसी भी कीमत पर ममता को छोड़नेवाले नहीं हैं. वह दिल्ली में जाकर राष्ट्रीय कानून पंजीकरण का विरोध कर रही हैं. बंगाल में विरोधी दलों को सभा करने व लोकतांत्रिक परिवेश को नष्ट कर रही हैं. एक वर्ग विशेष को खुश करने के चक्कर में वह देश के हितों से समझौता कर रही हैं. इसका विरोध करना सबका फर्ज है और राष्ट्रवादी मानसिकता के लोग अपना फर्ज निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version