इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पर पटरी से उतरी
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर गुरुवार सुबह प्रवेश करते ही 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और खाली रैक का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इससे दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. इसे भी […]
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर गुरुवार सुबह प्रवेश करते ही 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और खाली रैक का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इससे दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में डायन बताकर 5 महिलाओं की हत्या मामले में 11 लोगों को उम्रकैद की सजा
टिटलागढ़ जाने के लिए यह खाली ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी. सुबह छह बजे ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के तीन प्लेटफॉर्म बंद हो गये. प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि हादसे के कारण कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया, कुछ के मार्ग बदले गये और कुछ लोकल इएमयू ट्रेन को रद्द कर दिया गया. 12821 धौली एक्सप्रेस और 12871 इस्पात एक्सप्रेस का समय पुनर्निर्धारित किया गया है.