कोलकाता : बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड मामले की सीबीआइ जांच कर रही है. इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा. किसी तरह का पक्षपात नहीं होगा. अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अगली तारीख में पटना हाइकोर्ट में एक आवेदन कर अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की याचिका दाखिल की जायेगी. इस पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो, इसके लिए बिहार सरकार पूरी तरह से तत्पर है. यह कहना है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का.
गुरुवार को कोलकाता के महाजाति सदन में जीएसटी पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड पर पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने खुद ही ऑडिट करने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंज (टीआइएसएस) को नियुक्त किया, जिसके द्वारा शेल्टर होम का ऑडिट किया गया था. ऑडिट करने पर पाया गया कि बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ है. बच्चियों ने शिकायत की कि उनके साथ यौन शोषण किया गया है.
तुरंत बिहार सरकार ने शिकायत दर्ज करते हुए 11 आरोपियों में से अब तक 10 को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अगले तारीख में सरकार आवेदन करेगी कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ हाइकोर्ट की निगरानी में करे. चार्जशीट भी पेश की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई घटना घट सकती है, लेकिन हमलोगों ने एक्शन लिया है. कार्रवाई की है. किसी को बचाने की कोशिश का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में आरोपी ब्रजेश ठाकुर किंगपीन है. इस तरह की घटना शर्मनाक है, लेकिन जानकारी मिलते ही बिहार सरकार ने तत्परता दिखायी है.