देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ जैसे हालात: ममता

कोलकाता : असम के सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद, मंत्री व विधायकों को रोके जाने की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि असम की यह घटना दर्शाती है कि देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ जैसे हालात हैं. जहां जनप्रतिनिधियों को भी जनता से मिलने, उनसे बात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:03 AM
कोलकाता : असम के सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद, मंत्री व विधायकों को रोके जाने की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि असम की यह घटना दर्शाती है कि देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ जैसे हालात हैं. जहां जनप्रतिनिधियों को भी जनता से मिलने, उनसे बात करने का मौका नहीं दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि असम में नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदू शेखर राय, काकली घोष दस्तिदार, ममता बाला ठाकुर, अर्पिता घोष, राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व विधायक महुआ मैत्रा असम पहुंचे थे और वह सिलचर में एनआरसी मसौदे में जिन लोगों का नाम कटा है, उन परिवारों से मिलने वाले थे. लेकिन सभी जनप्रतिनिधियों को असम पुलिस ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया. अपने नेताओं को रोके जाने पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने गुरुवार को दिल्ली से लौटने पर दमदम एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से भाजपा अत्याचार कर रही है.
उससे लगता है कि यह उनके अंत की शुरुआत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग न सिर्फ निराश हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से परेशान और तनाव में हैं. इसकी वजह से वे ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिली थीं तो गृहमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि किसी को भी रोका नहीं जाएगा, यदि वहां सब कुछ ठीक है तो फिर वहां जाने क्यों नहीं दिया जा रहा. लोगों से मिलना हमारा प्रजातांत्रिक अधिकार है. देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात हैं.
सुश्री बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘वे कौन है. पश्चिम बंगाल में उनके पास क्या महत्व है. कोई उन्हें नहीं जानता है. वे सिर्फ कुछ मूर्ख लोग हैं. उनका खुद का कोई वजूद नहीं है और वे यहां एनआरसी लागू करेंगे. मैं देखती हूं कि वे कैसे हस्तक्षेप करते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह लोग बंगाल में इसे लागू करके दिखाएं. बंगाल में एनआरसी लागू नहीं किया जायेगा.
उधर, असम के एनआरसी में 40 लाख से अधिक लोगों के नाम शामिल नहीं किये जाने के विरोध में असम गये आठ सदस्यीय तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को सिलचर हवाई अड़्डे पर रोक दिया गया.
आरोप है कि सांसद ममता बाला ठाकुर व विधायक महुआ मैत्र के साथ सीआइएसएफ के जवानों व स्थानीय पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. तृणमूल प्रतिनिधियों के साथ मारपीट की गयी. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुखेंदू शेखर राय, सांसद काकुली घोष दस्तीदार, सांसद ममता बाला ठाकुर, सांसद अर्पिता घोष, विधायक महुआ मंडल सहित अन्य हैं. सांसद सुखेंदू शेखर राय ने आरोप लगाया कि वे लोग सिलचर एक नागरिक सम्मेलन में भाग लेने आये थे, लेकिन सिलचर हवाई अड़्डे में उतरने के साथ ही सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें घर लिया तथा बाहर निकलने से बाधा दी, जब उन लोगों ने विरोध किया, तो ममता बाला ठाकुर, महुअा मैत्र व काकुली घोष दस्तीदार के साथ मारपीट की गयी.
उन्होंने कहा कि उन लोगों के फोन भी छीन लिये गये तथा उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा गया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि वे लोग ममता बनर्जी के सैनिक हैं, यदि उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया, तो वे लोग यहीं रात भर धरना देंगे.

Next Article

Exit mobile version