ममता के खिलाफ असम में तीन अलग-अलग एफआइआर

कोलकाता. असम के एनआरसी पर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के बयान के मद्देनजर असम में तीन-तीन अलग अलग एफआइआर दर्ज किये गये हैं. ये मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153ए, 294 तथा 506 के तहत दायर किये गये हैं. असम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:04 AM
कोलकाता. असम के एनआरसी पर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के बयान के मद्देनजर असम में तीन-तीन अलग अलग एफआइआर दर्ज किये गये हैं. ये मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153ए, 294 तथा 506 के तहत दायर किये गये हैं. असम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी के खिलाफ उकसावापूर्ण बयानबाजी व षड्यंत्र रचने के आरोप के तहत मामले दायर किये गये हैं तथा उनसे पूछताछ के लिए पुलिस कोलकाता जा सकती है.
दूसरी ओर, सिलचर एयरपोर्ट में तृणमूल प्रतिनिधियों को रोके जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने व पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने का मामला दायर किया गया है. पुलिस उन प्रतिनिधियों के रहने के लिए एक गेस्ट हाउस में व्यवस्था की है तथा कल सुबह विमान से कोलकाता वापस भेजा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version