पुणे व जबलपुर के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से जबलपुर और पुणे के लिए एक-एक जोड़ी साप्ताहित हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस आठ अगस्त से जबकि सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अगस्त से रवाना होंगी. 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस हर बुधवार को रात 8.25 बजे सांतरागाछी स्टेशन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 5:44 AM
कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से जबलपुर और पुणे के लिए एक-एक जोड़ी साप्ताहित हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस आठ अगस्त से जबकि सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अगस्त से रवाना होंगी.
20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस हर बुधवार को रात 8.25 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 3.55 बजे पर जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 20827 हमसफर एक्सप्रेस हर गुरुवार को रात 8.55 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.45 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सांतरागाछी और जबलपुर स्टेशनों के मध्य मार्ग में पड़नेवाले खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, शहडोल और कटनी दक्षिण स्टेशनों पर रूकेगी.
जबकि 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस हर शनिवार को शाम 6.25 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और हर सोमवार रात 2.45 बजे पर पुणे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 20821 हमसफर एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 10.30 बजे पुणे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 6.15 बजे सांतरागाछी स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन सांतरागाछी और पुणे के बीच खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर रूकेगी.

Next Article

Exit mobile version