कोलकाता : हॉकर संग्राम कमेटी ने निकाला असम भवन चलो अभियान
कोलकाता : असम में ड्राफ्ट एनआरसी में करीब 40 लाख लोगों का नाम खारिज किये जाने के विरोध में हॉकर संग्राम कमेटी की ओर से शनिवार को असम भवन चलो अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बिड़ला प्लैनेटेरियम से असम भवन तक विरोध रैली निकाली गयी. वहां एनआरसी को रद्द किये जाने की मांग पर […]
कोलकाता : असम में ड्राफ्ट एनआरसी में करीब 40 लाख लोगों का नाम खारिज किये जाने के विरोध में हॉकर संग्राम कमेटी की ओर से शनिवार को असम भवन चलो अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बिड़ला प्लैनेटेरियम से असम भवन तक विरोध रैली निकाली गयी. वहां एनआरसी को रद्द किये जाने की मांग पर प्रदर्शन किया गया.
हाकर संग्राम कमेटी और नेशनल हाकर फेडरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष ने कहा कि विभेद की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हाकर संग्राम कमेटी असम में ड्राफ्ट एनआरसी में 40 लाख लोगों के नाम को रद्द किये जाने का लगातार विरोध करेगी, जब तक कि एनआरसी को खारिज नहीं कर दिया जाये.