सॉल्टलेक के अस्पताल में डेंगू से मौत
इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है कोलकाता : डेंगू ने महानगर में एक शख्स की जान ले ली है। शुक्रवार की रात सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज की मौत हो गयी. मृतक काशेर अली मोल्ला (54) उत्तर 24 परगना के बादुरिया का रहने वाला था. […]
इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है
कोलकाता : डेंगू ने महानगर में एक शख्स की जान ले ली है। शुक्रवार की रात सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज की मौत हो गयी. मृतक काशेर अली मोल्ला (54) उत्तर 24 परगना के बादुरिया का रहने वाला था. उसे बुखार व उच्च रक्तचाप की शिकायत पर बसीरहाट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में 2 जुलाई को दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मरीज के डेथ सर्टिफिकेट पर सेप्टिक शॉक मल्टी ऑर्गन फेलियोर, डेंगू शॉक सिंड्रोम के साथ उच्च रक्तचाप को मौत का कारण बताया गया है.
गौरतलब है कि इस वर्ष डेंगू से मौत का यह पहला मामला है. हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ अजय चक्रवर्ती ने बताया कि मरीज का डेथ सर्टिफिकेट अब तक उन्हें नहीं मिला है. लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि मरीज की मौत उच्च रक्तचाप तथा अन्य कारणों से हुई है. गौरतलब है कि गत वर्ष भी डेंगू से सबसे अधिक मौतें उत्तर 24 परगना जिले में हुई थीं. इस साल भी डेंगू से पहली मौत इसी जिले में हुई है.सरकारी रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष राज्य भर में 10 हजार 697 लोगों डेंगू की चपेट में आये थे, जबकि 19 लोगों की मौत हो गयी थी.